जानीए MotherBoard क्या है
दोस्तो आज हम जानेगे की computer मे मदरवोर्ड क्य़ा होसा है।
NOT - यह Topic NIELIT 'O' LEVEL , CCC , UP POLICE COMPUTER OPERATOR के लिए उपयोगी है।
MotherBoard एक मुख्य printed circuit board (PCB) होता है किसी कम्प्यूटर का। यह कहे तो आप motherboard को PC की focal correspondences spine availability point भी कह सकते हैं, जिसके माध्यम से सभी parts और outside peripherals जुड़े हुए या interface होते हैं।
आप ने जरुर ये देखा होगा की एक ऐसा Hardware जिससे सारे gear जुड़ें हो, जो सारे parts को एक साथ जोड़ कर रखे इसे ही Motherboard कहते हैं. Motherboard एक कंप्यूटर के सारे parts को permit करता है आपस में Power get करने के लिए और correspondence करने के लिए.
लेकिन आजकल Motherboard में काफी बदलाव आ चुके हैं जिसमे की काफी highlights add कर दिया गया है, जिससे Computer की capacities और Upgrade होने की क्षमता काफी हद तक बढ़ गयी है. आज हम इसी विषय Motherboard क्या होता है और कैसे काम करता है इसी बारे में जानेंगे. तो फिर किस बात की देरी चलिए शुरू करते हैं.
Motherboard क्या है (What is Motherboard in Hindi)
Motherboard किसी भी कंप्यूटर का Backbone होता है, ये एक ऐसा लिंक होता है जिससे की सारे Components एक दुसरे से जुड़ से जाते हैं, मनो ये एक Hub का काम कर रहा हो जिस्स्से कंप्यूटर के दुसरे gadget आपस में कनेक्ट होते है. ये किसी User के जरुरत के अनुसार अलग अलग Formation में आते हैं जिससे की उसके जरुरत, spending plan और speeds में fit बैठ सकें.
मुख्य रूप से देखें तो ये एक PCB (Printed Circuit Board) ही है जो की कंप्यूटर के विविन्न parts को hold करता है जिससे की PC कार्यक्षम हो सके. Parts जैसे CPU, RAM, Hard Disk के साथ साथ TV Card, Graphics etc।
सब को पहले MotherBoard के साथ interface किया जाता है. Motherboard ही ये work empower करता हैं की सभी को उचित Power Supply जाये ताकि वो ठीक ढंग से अपना काम कर सके.
मदरवोर्ड के प्रकार (Elements of Motherboard)
अब चलिए जानते हैं Motherboard के अलग अलग Functions क्या क्या हैं :-
1. Component's Hub
Motherboard एक Backbone की तरह काम करता है किसी भी कंप्यूटर का जिसमे कंप्यूटर के दुसरे पार्ट्स जैसे CPU, RAM और Hard Disk को introduce किया जाता है .
2. Slots for External Peripherals
Motherboard एक stage के तरह भी काम करता है जिससे की बहुत सारे Expansion Slots को ये accessible करवाता है जिससे हम नए gadget or Interface यहाँ introduce कर सकते हैं.
3.Power Distribution
Motherboard की मदद से PC की दुसरे parts को power supply किया जाता है.
4.Data Flow
Motherboard एक Communication Hub की तरह काम करता है जिसके द्वारा सारे Peripherals associate होते हैं. यहाँ Motherboard ये control करता है की सारे Peripherals अपने बिच ठीक ढंग से Communicate कर सकें. और Motherboard information traffic को मैनेज करता है.
5. BIOS
Motherboard पकड़ के रखता है Read Only Memory को, BIOS जो की जरुरत पड़ता है कंप्यूटर को boot up करने के लिए. तो इससे ये पता चलता है की Motherboard की मदद से Computer Start होता है.
6. कैसे करें MotherBoard का चयन (How to Choose MotherBoard)
Motherboard अकेले किसी काम का नहीं है, लेकिन कंप्यूटर को work करने के लिए इसका काफी महत्व है. इसका fundamental काम है की कंप्यूटर के Micro Chip को Hold करना उसके साथ साथ बाकि सारे parts को आपस में जोड़ना।
वो सारी चीज़ें जो की PC को चलने में मदद करता है या फिर इसके execution को बढ़ता है वो या तो Motherboard का ही एक part होता है या फिर इसके साथ किसी Slot या Port से जुदा हुआ होता है.
Motherboard का Shape और Layout को ही Form Factor कहते हैं. इसी Form Factor की मदद से ही ये choose होता है की Motherboard की plan कैसे हो. वैसे तो बहुत सारे explicit Form Factor हैं जिससे इस्तमाल करके unique टाइप्स के standard Motherboard को बनाया जाता है.
देखा जाये तो Motherboard बहुत सारे प्रकार के हैं, ऐसी Variation इसलिए है क्यूंकि necessity के अनुसार ही इसकी configuration, cases, power supply और साइज़ को बनाया जाता है.
एक Motherboard जो की किसी एक explicit maker बनाता है शायद किसी एक single assortment के CPU को सपोर्ट करे और कुछ memory को. इसी कारण Motherboard का चयन काफी सोच विचार करके ही करना चाहिए सभी Motherboard सभी प्रकार के parts को सपोर्ट नहीं करते।
इसी कारण सही Motherboard का चुनाव बहुत जरुरी है. इसीलिए मैंने कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों को निचे notice किया है ताकि इससे आपको कुछ thought आ सके इसके सही चुनाव के लिए.
1. Processors
एक बहुत ही महत्वपूर्ण include Motherboard का है वो attachment जो की CPU को पकड़ के रखता है. विविन्न sheets के लिए विविन्न attachment associates चाहिए और सभी के Processor Pins समान नहीं हैं. इसी attachment से ही पता चलेगा की इस Motherboard में कोन सी मॉडल की Processor fit होगी.
2. Memory
आप किस प्रकार का Motherboard इस्तमाल कर रहे हैं इससे मालूम पड़ता है की आप कितने sum और किस फॉर्मेट का RAM इस्तमाल कर सकते हैं . Typically Boards का Memory कुछ लिमिटेड होता है की वो कितने sum ऑफ़ RAM को support करे. पर ये सबसे अच्छा होगा की अगर आप कोई ऐसा Board लें जो की आपके जरुरत से ज्यादा RAM को support करे जिससे की आप बाद में इसे overhaul कर सके.
3. Structure Factor
किसी भी Motherboard के design को Form Factor कहते हैं . इसी Form Factor से पता चलता है की कहाँ विविन्न parts को place किया जाये और इससे उक कंप्यूटर का डिजाईन पता चलता है. वैसे तो Form Factor के कई standard है पर client के necessity के अनुसार ही इसे इस्तमाल किया जाता है.
4. Chipset
एक Chipset किसी भी कंप्यूटर का center man होता है, जिसके मदद से कंप्यूटर के अन्दर डाटा का move होता है एक part से दुसरे part से. ये एक Spine के तरह होता है जो Microprocessor को कंप्यूटर के दुसरे parts से जोड़ता है. एक कंप्यूटर में इसके दो भाग होते हैं एक है Northbridge और दूसरा SouthBridge. PC के सारे parts CPU के साथ इसी Chipset की मदद से communicate करते हैं
5. BUS
एक Bus का computer में मतलब होता है एक रास्ता जिससे किसी भी circuit में एक component दुसरे के साथ जुड़ता है. किसी भी BUS का speed को MegaHertz(MHz) में मापा जाता
है. Speed से ही मालूम पड़ता है की कितनी
डाटा उस bus से गुजर सकती है. जितनी बेहतर Bus होगी उतनी ही जल्दी और ज्यादा data को transfer किया जा सकता है, उसी कारण बेहतर Calculation
6. Expansions Slots and Connectors
Expansion slots वो hardwired
Options होते हैं जिससे की Motherboard
में हम additional components जोड़ सकते हैं. यदि आपको भविस्य में अपने system को Upgrade करना है तब आपको इसके बारे में
जरुर सोचना चाहिए. जितना ज्यादा आपके पास extra Slots होंगे उतनी ज्यादा components आप attach कर सकते हो.
इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुई ही आप किसी Motherboard
का चयन कर सकते हैं. इसीलिए मेरा आप लोगों से यही
गुजारिस है की कोई भी Motherboard खरीदने से पहले
आपको ये अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए की आपकी क्या requirement
है. अपने requirement के मुताबिक ही आपको कोई भी चीज़ खरीदनी चाहिए.
धीरे धीरे Motherboard और भी बेहतर और Fast बन रहे हैं, इसके साथ साथ इसका Cost भी कम हो रह
है. जैसे जैसे दुनिया बदल रही है वैसे वैसे लोगों की जरुरत भी बदल रही है इसी कारण
Motherboard का Shape,
Size और Speed सब बदल रहे हैं. वो दिन दूर नहीं जब हमारे मन मुताबक ही हम Motherboard
बना सकें।





0 टिप्पणियाँ