Generations of Computer (कंप्यूटर की पीढियां)
NOT - यह Topic NIELIT 'O' LEVEL , CCC , UP POLICE COMPUTER OPERATOR के लिए उपयोगी है।
कंप्यूटर की पीढियां
Computer की 5 Generations हैं, यहां
Generations
का मतलब है “पीढ़ी”। हर
अगले Generations
में कौन-कौन सी Technology का Use किया
गया,
क्या क्या अलग किया गया, कौन से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया। प्रत्येक
Generations
में Computer के आकार प्रकार और उसकी कार्यप्रणाली में काफी बदलाव होते
आए हैं और वर्तमान समय के Computer काफी
आधुनिक हो चुके हैं।
1. First Generation
(Vacuum Tube)
Timeline (1942 – 1955)
2. Second
Generation (Transistors)
Timeline (1956 – 1963)
3. Third Generation
(Integrated Circuit)
Timeline (1964 – 1975)
4. Fourth
Generation (Microprocessor)
Timeline (1976 – 1989)
5. Fifth Generation
(Artificial Intelligence)
Timeline (1989 – अब तक)
Computer की जब शुरुआत हुई तो इसमें Vacuum Tube का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आज
के आधुनिक युग में Computer में विभिन्न प्रकार की Technology का इस्तेमाल किया जाता है।
जैसे- Artificial Intelligency, Machine Learning etc. तो चलिए Generations of Computer को
विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं
1. First Generation (Vacuum Tube)
Timeline (1942 – 1955)
First Generation of Computer की अवधि 1942 से 1955 है। इस पीढ़ी के Computers को बनाने में Vacuum Tube का इस्तेमाल किया जाता था। Vacuum Tube आकार में बहुत बड़ी होती थी जिसकी वजह से Computer का Size बहुत बड़ा होता था। Vacuum Tube बहुत गर्मी पैदा करती थी इसी वजह से Computer काफी Heat हो जाते थे।
यह Computer एक समय में केवल एक ही कार्य कर
पाते थे इन Computers में डाटा स्टोर करने के लिए Punch
Card, Paper Tape और Magnetic
Tube का प्रयोग किया जाता था इनमें Operating
System नहीं होता था। ये Computers
बहुत महंगे हुआ करते थे।
सन् 1943 में एक Electronics Computer बनाया गया जो Milletry के लिए था और उसका नाम Colossus रखा गया था।
उसके बाद सन् 1946 में पहला General Purpose Computer बनाया गया था जिसमें 18000 Vacuum Tube का प्रयोग किया गया था और यह 3000kg का था।
Characteristics:
1. इसमें Vacuum Tube का इस्तेमाल किया जाता था।
2. सही Output आने की संभावना बहुत कम होती थी।
3. केवल Machine Language Support करता था।
4. बजट में काफी महंगा था।
5. बहुत जल्दी गर्म हो जाता था।
6. वजन में काफी भारी था।
7. Size में काफी बड़ा था।
8. प्रोसेसिंग काफी Slow होती थी।
9. बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती थी।
10.
Portable नहीं था। इसका मतलब भारी होने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर
ले जाना मुश्किल का काम था।
2. Second Generation (Transistors)
Timeline (1956 – 1963)
Second Generation of Computer की अवधि 1956 से 1963 तक है। इस Computer
को बनाने के लिए Vacuum
Tube की जगह Transistors
का प्रयोग किया जाता था। ये Transistors
आकार में छोटे होते थे जिसकी वजह से
Computer का Size भी छोटा होता था। इन्हें चलाने में बिजली की खपत पहले से कम होती
थी।
इन Computers को बनाने में Machine
Language की जगह Assembly
Language का प्रयोग किया किया गया था। इसमें Primary
Memory के रूप में Magnetic
Cores का इस्तेमाल किया गया था और Secondary
Memory के रूप में Magnetic
Disk और Magnetic
Tape का इस्तेमाल किया गया था।
Characteristics:
1. Vacuum
Tube की जगह Transistors
का प्रयोग किया गया।
2. साइज में पहली पीढ़ी के Computer से कम होता था।
3. बिजली भी पहले से कम इस्तेमाल होती थी।
4. Heat की Problem अभी भी थी।
5. प्रोसेसिंग भी पहले से तेज होने लगी थी।
6. इसमें FORTRAN और COBOL जैसी High
Level Language का प्रयोग किया गया था।
3. Third Generation (Integrated Circuit)
Timeline (1964 – 1975)
Third Generation of Computer की अवधि 1964 से 1971 तक चली। तीसरी पीढ़ी तक
पहुंचते-पहुंचते Transistors की जगह Integrated
Circuit यानी IC का प्रयोग होने लगा था जिससे Computer
का आकार काफी छोटा हो गया था। कई Transistors,
Capacitors और Registers
को मिलाकर एक IC बनती थी जो Size में काफी छोटी होती थी।
तीसरी पीढ़ी के Computer काफी Fast Work करते थे और काफी सस्ते और उपयोग में आसान होते थे। इस समय PASCALऔर Basic Language का विकास हुआ था
लेकिन Research अभी भी जारी था।
Characteristics:
1. Transistors
की जगह Integrated
Circuit का इस्तेमाल किया गया।
2. पहले की अपेक्षा आकार में काफी छोटे थे।
3. पहले से Faster और Accurate होते थे।
4. बजट में अभी भी महंगे होते थे।
5. High
Level Language का उपयोग किया गया था।
4. Fourth Generation (Microprocessor)
Timeline (1976 – 1989)
Fourth Generation of Computer का कार्यकाल सन 1976 से 1989 तक चला था। अब आई.सी. की जगह
माइक्रो प्रोसेसर (Microprocessor) का प्रयोग होने
लगा था। जिससे Computer का आकार काफी छोटा हो गया था। इसी
समय Operating System के रूप में MS-Dos का आविष्कार किया गया और कुछ समय बाद Microsoft
Windows भी Computer
से आने लगा जिसकी वजह से
मल्टीमीडिया (Multimedia) का आविष्कार किया गया।
High Speed Network का विकास भी इसी
समय किया गया था जिसे लैन (LAN) और वैन (VAN) के नाम से जाना जाता है। इसी समय C
language का भी विकास हुआ जिससे Programming
करना काफी आसान हो गया था।
Characteristics:
1. IC की जगह Microprocessor का प्रयोग किया गया।
2. बजट में सस्ते होते थे।
3. पहली बार Computer में Internet का प्रयोग किया गया था।
4. आकार में काफी छोटे होते थे।
5. इसमें Pipelining का इस्तेमाल किया गया था।
5. Fifth Generation (Artificial Intelligence)
Timeline (1989 – अब तक)
Fifth Generation of Computer का कार्यकाल 1989 से अब तक है। इस समय के Computers में Artificial Intelligency का प्रयोग होने लगा है जिससे Computer
में स्वयं Decision
लेने की क्षमता आई है। इसी के
साथ-साथ Internet, Email और WWW जैसी Technology का विकास हुआ है।
अब तक बड़े-बड़े डाटा को कम से कम जगह में स्टोर किया जाने लगा था
इसके लिए छोटी-छोटी चिप होती हैं जिनकी क्षमता काफी ज्यादा होती है। इसी समय Portable
PC, Desktop PC और Tablet के आविष्कार ने Technology के क्षेत्र में क्रांति ला दी हालांकि विकास अभी भी जारी है।
Characteristics:
1. Artificial Intelligency का
प्रयोग होने लगा था।
2. बड़े-बड़े Data और Informations स्टोर करने की क्षमता थी।
3. Personal
Computer (PC), Laptop, Tablet का आविष्कार हुआ।
4. बड़े-बड़े Calculations सेकंडों में होने लगे थे।
5. बजट में काफी सस्ते हो गए थे।
Conclusion(निष्कर्ष)
आज
का हमारा Topic
था Generations of Computer in Hindi.
उम्मीद करता हूं इस लेख में आप लोग Computer की Generations के
बारे में सब कुछ जान गए होंगे। अगर आप लोगों को यह लेख अच्छा लगा हो तो आप हमारे इस bloge को share किजीए freegscomputer.blogspot.com को अपने दोस्तों को Social
Media जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter आदि के
जरिए Share
जरूर करिएगा।





1 टिप्पणियाँ
very nice information
जवाब देंहटाएं