कंप्यूटर का परिचय (Introduction To Computer)
NOT - यह Topic NIELIT 'O' LEVEL , CCC , UP POLICE COMPUTER OPERATOR के लिए उपयोगी है।
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका प्रयोग calculation (गणना) करने के लिए क्या जाता है कंप्यूटर डिवाइस दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करती है कंप्यूटर डिवाइस इनपुट ग्रहण करके कीसी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम द्वारा प्रोसेस करके तीव्र गति से आउटपुट प्रदान करती है
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के 'computare' शब्द से हुई है कुछ विशेषज्ञों का मानना है कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति 'comput'शब्द से हुई है सामान्यतः दोनों शब्दों का अर्थ गणना करना ही है
दूसरे शब्दों में
कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो गणना करने में हमारी सहायता करती है
हालांकि वर्तमान समय के कंप्यूटरों के लिए गणना करना (जोड़ना, भाग देना, घटाना, गुणा करना) बहुत ही छोटा सा कार्य है प्रारंभ समय में कंप्यूटर के विकास की कल्पना ऐसे यंत्र के रूप में की गई थी जो बहुत तेजी से करना है कर सके।

0 टिप्पणियाँ