कमप्युटर का इतिहास (HIstory of computer)

 कंप्यूटर का परिचय (Introduction To Computer)

कंप्यूटर का परिचय (Introduction To Computer)

NOT - यह Topic NIELIT 'O' LEVEL , CCC , UP POLICE COMPUTER OPERATOR के लिए उपयोगी है।


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका प्रयोग calculation (गणना) करने के लिए क्या जाता है कंप्यूटर डिवाइस दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करती है कंप्यूटर डिवाइस इनपुट ग्रहण करके कीसी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम द्वारा प्रोसेस करके तीव्र गति से आउटपुट प्रदान करती है


कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के 'computare' शब्द से हुई है कुछ विशेषज्ञों का मानना है कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति 'comput'शब्द से हुई है सामान्यतः दोनों शब्दों का अर्थ गणना करना ही है

दूसरे शब्दों में

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो गणना करने में हमारी सहायता करती है

हालांकि वर्तमान समय के कंप्यूटरों के लिए गणना करना (जोड़ना, भाग देना, घटाना, गुणा करना) बहुत ही छोटा सा कार्य है प्रारंभ समय में  कंप्यूटर के विकास की कल्पना ऐसे यंत्र के रूप में की गई थी जो बहुत तेजी से करना है कर सके।

 कंप्यूटर क्या है (Whate is computer)

कंप्यूटर क्या है


NOT - यह Topic NIELIT 'O' LEVEL , CCC , UP POLICE COMPUTER OPERATOR के लिए उपयोगी है।

कंप्यूटर को हिंदी मे अभिकलित्र अथवा संगणक कहा जाता है कंप्यूटर को सामान्यतः है ऐसे ही यंत्र के रूप में जाना जाता है जो अधिक तीव्र गति से गणना करने में सक्षम है

कंप्यूटर डाटा के भंडारण(storage) तथा तीव्र गति और बिना किसी त्रुटि के डाटा का विश्लेषण करता है

. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार- कंप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणना के लिए प्रयोग किया जाता है


COMPUTER शब्द अंग्रेजी के 8 अक्षरों से मिलकर बना है जिसमें प्रत्येक अक्षर का अपना अलग-अलग अर्थ है

C- common

O- oriented

M- machine

P- particular

U- United

T- technical

E- education

E- research


कंप्यूटर के विकास का इतिहास

कंप्यूटर के विकास का इतिहास (History Of Computer)



वर्तमान समय में आधुनिक कंप्यूटर को अस्तित्व में आए हुए लगभग 50 साल हुए हैं लेकिन कंप्यूटर के विकास का इतिहास बहुत पुराना है वर्तमान समय में कंप्यूटर ने हमारे कार्य करने के तरीकों को लगभग बदल दिया है 

कंप्यूटर के इतिहास का वर्णन नीचे दिया गया है कि कौन कौन सा यंत्र किस समय प्रयोग किया गया


1. Abacus(अबेकस)- 

1. Abacus(अबेकस)



सबसे पहले गणना करने का अर्थात गिनती करने का जो यंत्र बना उसका नाम अबेकस रखा गया यह विश्व का प्रथम कंप्यूटर माना जाता है इसका आविष्कार 2400 ईसा पूर्व चीन में किया गया था 

यह एक यांत्रिक(mechanical) उपकरण था यह सबसे सरल यंत्र है इसका प्रयोग वर्तमान समय में छोटे बच्चों को गिनती सिखाने में किया जाता है

अबेकस लकड़ी का एक आयत का ढांचा होता था जिसके अंदर तारों का एक प्रेम लगा होता था क्षैतिज तारों में लगे हुए गोलाकार मोतियों के द्वारा गणना की जाती थी

अबेकस का प्रयोग- यह जोड़ने घटाने के लिए तथा वर्गमूल निकालने के लिए इसका प्रयोग किया था


2. Napier bones(नेपियर्स बोंनस)-

Napier bones(नेपियर्स बोंनस)-



 इस calculation device को धातु की rod, जानवरों की हड्डियों से वनी आयताकार  पट्टी होती थी इसका आविष्कार John Napier (जॉन नेपियर) द्वारा सन 1617 ई. मैं स्कॉटलैंड में किया गया था इसलिए इसका नाम नेपियर बोंस रखा गया

इसमें 10 आयताकार पट्टीयों पर 0 से 9 तक के पहाड़े इस प्रकार लिखे होते थे की एक पट्टी के दहाई के अंक दूसरी पट्टी के इकाई के अंकों के पास आ जाते थे 


नेपियर बोंस का प्रयोग- इसके द्वारा गणनात्मक परिणाम को ग्राफिकल चित्रात्मक संरचना के रूप में दर्शाया जाता था यह मशीन कंप्यूटर हिस्ट्री में दशमलव बिंदु का उपयोग करने वाली पहली मशीन थी



3. Slide rule (स्लाइड रूल)-

इसका आविष्कार सन 1620 ई. मैं जर्मनी में विलियम ओट्रेड के द्वारा किया गया था इसमें विशेष दो प्रकार की चिन्हित पटिया होती थी जिन्हें बराबर में रखकर आगे पीछे सरकाकर लघुगणक की प्रक्रिया संपन्न होती थी पट्टीयो पर चिन्ह इस प्रकार होते थे कि किसी संख्या के सामने वाले चिन्ह से वास्तविक दूरी उस संख्या के किसी साझा आधार पर लघुगणक के समानुपाती होती थी

स्लाइड रूल का प्रयोग- इसका प्रयोग लघुगणक विधि के आधार पर सरलता से गणनाए कर सकता था


4. Pascaline(पास्कलाइन)- 

Pascaline(पास्कलाइन)



इसका आविष्कार ब्लेज पास्कल द्वारा फ्रांस में 1642 ईस्वी में किया गया था यह एक मैकेनिकल कैलकुलेटर था जिसका नाम पास्कलाइन रखा गयाना यह मशीन ऑडोमीटर तथा घड़ी के सिद्धांत पर कार्य करती थी इस मशीन में कई दातेदार चक्र और पुराने टेलीफोन की तरह घूमने वाले डायल लगे होते थे जिन पर 0 से लेकर 9 तक कि संख्याएं लिखी होती थी


पास्कलाइन का प्रयोग- संख्याओं को जोड़ने और घटाने के लिए प्रयोग किया जाता था


5. Lebanese calculator (लेवनीजकेलकुलेटर)

Lebanese calculator



इसका आविष्कार 1671 ईस्वी में गोट फ्रेंड लेबनीज द्वारा जर्मनी में किया गया था इसका आविष्कार पास्कलाइन में सुधार करने के लिए किया गया था यह पहला ऐसा केलकुलेटर था जो सभी प्रकार चार अंक पड़ती है ऑपरेशन(arithmetic operation) कर सकता था

लेबनीज केलकुलेटर का प्रयोग- यह मशीन जोड़, घटाव, भाग, गुड़ा करने में सफल थी यह कार्य स्कूटरो के स्पीडोमीटर में प्रयोग की जाती थी


6. Jacquard loom (जैक्वार्ड लूम)-

Jacquard loom



इस मशीन का आविष्कार 1801 ईसवी में जोसेफ मैरी जेकार्ड द्वारा फ्रांस में किया गया था यह ऐसी बुनाई मशीन थी जिसमें बुनाई के डिजाइन डालने के लिए छेद किए हुए कार्ड का उपयोग क्या क्या जाता था


प्रयोग-इसका प्रयोग कपड़े बुनने के लिए किया जाता था



7.  Difference engine (डिफरेंस इंजन)-



इसका आविष्कार चार्ल्स बैबेज द्वारा 1822 ईसवी में ब्रिटेन में किया गया था इस मशीन में सॉफ्ट तथा गियर लगे होते थे यह भाप से चलने वाली मशीन थी डिफरेंस इंजन एक मैकेनिकल कंप्यूटर है यह संख्याओं के कई  sets की गणना करने और उनकी हार्ड कॉपी बनाने की योग्य थी लेकिन पैसे की कमी होने के कारण चार्ल्स बैबेज इस मशीन को पूरा ना कर सके इस मशीन को पूरा करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने मदद की क्योंकि वह ब्रिटिश सरकार जानती थी यह मशीन ज्यादा समय लेने वाली और महंगी मशीन थी ब्रिटिश सरकार को यह उम्मीद थी की डिफरेंस इंजन मशीन कार्य करने में सरलता प्रदान करेगी

चार्ल्स बैबेज ने (digital programmeable computer) की कल्पना की थी चार्ल्स बैबेज ने 1822 ई. में डिफरेंस इंजन बनाने के बाद 1837 ई. मैं प्रथम आधुनिक कंप्यूटर 'analytical engine' का आविष्कार किया एनालिटिकल इंजन में basic flow control, integrated memory ,ALU (arithmetic logic unit) का प्रयोग किया गया था कई बार पैसों की कमी के कारण यह कंप्यूटर नहीं बनाया गया था चार्ल्स बैबेज अपने जीवन काल में इस कंप्यूटर को पूरा नहीं बना सके

माना जाता है की उनके महान विचारों और कंप्यूटर के प्रति अवधारणाए बहुत पक्की थी इसलिए उन्हें फादर ऑफ कंप्यूटर बना दिया

चार्ल्स बैबेज के छोटे बेटे  Henry bebej ने 1910 में मशीन के एक हिस्से को पूरा किया और फिर उसे बेसिक कैलकुलेशन करने योग्य बनाया था 1991 ईस्वी में लंदन के साइंस म्यूजियम में Henry bhej को शामिल किया गया उस दौरान उन्होंने मशीन का कार्य पूरा किया और मेडिकल इन जंतु का निर्माण किया गया था


Difference engine का प्रयोग-

इस मशीन की सहायता से विभिन्न बीजगणितीय फलों का मान दशमलव के 20 स्थानों तक शुद्धतापूर्वक ज्ञात किया जा सकता था

Analytical engine का प्रयोग- इसका प्रयोग गणितीय प्रक्रिया को करने में क्या जाता था 



8. Tabulating machine (टेबुलेटिंग मशीन)

tabulating machine



इसका आविष्कार 1880 ई. मैं Herman hollerith द्वारा अमेरिका में किया गया था यह एक electromagnetically machine थी इसमें डाटा को पंच कार्ड मैं स्टोर (संग्रहीत) किया जाता था और डाटा को electronically sort और count किया जाता था

टेबुलेटिंग मशीन का उपयोग 1890 ई. मैं अमेरिका की जनगणना करने के लिए किया गया जो सफल रहा था फिर 1896 ई. मे Harman Hollerith ने tabulating machine company की स्थापना की जिसका नाम बाद में आगे चलकर IBM (international business machine) रखा गया यहीं से कंप्यूटर के इतिहास में आईबीएम कंपनी की स्थापना हुई जो वर्तमान में सबसे प्रसिद्ध और सफल कंप्यूटर कंपनी में से एक है


 Tabulating machineका प्रयोग- इसका प्रयोग अमेरिका में 1890 की जनगणना में किया गया था


9. Mark-1 computer 

-यह कंप्यूटर के इतिहास में एक बड़ा बदलाव लाया जब पहला प्रोग्रामेबल डिजिटल कंप्यूटर बनाया गया

इसका आविष्कार 1937 ईस्वी में Harvard University के प्रोफेसर Harvard Aiken के द्वारा किया गया था यह विश्व का प्रथम पूर्ण स्वचालित विद्युत यांत्रिक गणना यंत्र था इसमें इंटर कॉलिंग पैनल छोटे गिलास काउंटर स्विच और नियंत्रण सर्किट थे इसमें दो टाइपराइटर एक पंच कार्ड और इनपुट और आउटपुट के लिए पेपर टेप रीडर्स का प्रयोग किया गया था

Howard icon द्वारा अगले कुछ सालों में ऐसी तीन मशीनों को विकसित किया गया जिन्हें

Mark 2

Mark 3

Mark 4

नाम दिया गया


10. ENIAC computer

 -इसका पूरा नाम electronic numerical integrator and calculator है इसका आविष्कार JP ekart and John machali द्वारा 1946 मैं किया गया था इसमें 18000 वेक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया गया था यह पहला डिजिटल कंप्यूटर का इसका प्रयोग प्राइवेट कंपनियों इंजीनियर रिसर्च एसोसिएशन और आईबीएम कंपनी में किया गया था


11. EDSAC computer -

इसका आविष्कार Maurice V. Wilkes द्वारा 1949 ईस्वी में किया गया था यह पहला प्रोग्राम संग्रहित डिजिटल कंप्यूटर था यह वर्गों के पहाड़ों की गणना भी कर सकता था इसमें वेक्यूम ट्यूब का प्रयोग लॉजिक के लिए किया गया था

 

12. EDVAC computer 

- इस कंप्यूटर का आविष्कार John von newman के द्वारा 1950 ईस्वी में क्या गया था यह कंप्यूटर लगभग 150 फीट चौड़ा था


13. UNIVAC computer -

इस कंप्यूटर का आविष्कार Jay press per ekart and John machili द्वारा किया गया था यह कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट समस्याओं को अति शीघ्र हल करता था यह सामान्य उद्देश्य के लिए प्रयोग किए जाने वाला प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था यह मैग्नेटिक टेप का यूजर इनपुट और आउटपुट के लिए करता था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ